#HaryanaRoadways #Route #Students #BusPass #Colleges
Haryana Roadways Department को Student की Exam Over होने के बाद Collages से Bus Pass का पैसा न आने का खतरा हो गया है। Bus Pass की सितंबर से मार्च तक छह माह की अवधि होती है, लेकिन अभी तक छात्र बस पास की रसीद लेकर घूम रहे है। फ्लाइंग टीम को चेकिंग में अधिकतर छात्र बिना पास व टिकट के मिलते है। इन दिनों छात्रों की परीक्षा चल रही है, जो मार्च तक चलेगी। फ्लाइंग टीम का तर्क कहना है कि पेपर खत्म होने के बाद कालेज वाले फीस क्यों जमा करवाएंगे।